रामपुर । उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिंग प्रस्तावित की गई जिसके अनुसार शाहबाद रोड पर स्थित प्रदूषण जांच केंद्रों का यात्रीकर अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा निरीक्षण किया गया, जिनमें कम्प्यूटर द्वारा मशीन से प्रदूषण चेक कर कम्प्यूटर से प्रमाण पत्र निर्गत होने की जानकारी प्राप्त हुयी तथा मौके पर छ: दो पहिया वाहनों की जांच करायी गयी, जिनमें एक वाहन प्रदूषण मानकों के विपरीत था। उसको वाहन मानक अनुरूप कराने के लिए चेतावनी दी गई।
सायं में यात्रीकर अधिकारी सुश्री अनीता वर्मा एवं यातायात प्रभारी श्री सुमित कुमार के द्वारा दो
पहिया एवं चार पहिया वाहनों को मानक से अधिक वायु प्रदूषण तथा ध्वनि प्रदूषण न फैलाये जानें के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। मोडीफाइड साईलेंसर के विरूद्ध पांच वुलेट मोटर साईकिल चेक किए गए, जिसमें एक मोडीफाइड साइलेंसर लगाया हुआ था उसका चालान कर दिया गया तथा साईलेंसर हटवाने के लिए कहा गया।