बिलासपुर।
आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में बिलासपुर तहसील परिसर में पहुंचे नारेबाजी करते हुए दरिया बिछाकर बैठ गए किसानों की आवाज सुनकर तहसीलदार किसानों के बीच पहुंचे हिसार से वार्ता की और समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया उप जिलाधिकारी को संबोधित किया तहसीलदार महोदय को सौंपा इससे पहले पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली वारसी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला है बेमौसम वह सैलाब आने के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थी जिसका सर्वे भी सही तरह से नहीं किया गया है जबकि प्रशासन द्वारा राइस मिलों को बिना नुकसान के बड़े पैमाने पर मुआवजा दिया गया है जबकि यह मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए था सभी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर बड़े पैमाने पर घपला किया गया है किसानों का धान नाम मात्र खरीदा गया है और व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है जो कि बिहार प्रदेश से खरीद कर लेकर रुपए तोला जा रहा है यहां के किसानों के खतौनी लगा कर क्रय केंद्र प्रभारी एवं व्यापारी मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं जिन किसानों के नाम से अब धान तोला गया है इन नामों की जांच कर ली जाए सच सामने आ जाएगा तथा किसानों को इस समय यूरिया की जरूरत है लेकिन सरकारी दुकानों एवं सोसायटी ओं पर हाथ नहीं मिल पा रही है किसानों को तुरंत उपलब्ध कराई जाए राइस मिलो द्वारा धान से चावल बनाने का काम चल रहा है जो कि राइस मिल मालिकों ने भूसी को सड़कों की ओर कर दिया है जिससे हाईवे पर आने जाने वालों को बहुत परेशानी होती है तथा आंखों में भुसी पड़ती है बिलासपुर से कैमरी तक कई राइस मिलो की भूसी हाईवे की और गिरती है इस पर रोक लगाई है तथा कुआं खेड़ा डिग्री कॉलेज को जाने वाली सड़क बहुत ही जर्जर की हालत में है तथा डिग्री कॉलेज के आसपास झुड़ झाड़ हैं इस कॉलेज में लड़की एवं लड़के पढ़ने आते हैं इसकी सफाई कराई जाए एवं सड़क की मरम्मत कराई जाए रूद्र विलास चीनी मिल से किसानों को गन्ने की पर्ची दिलाई जाए तथा 14 दिन के अंदर भुगतान कराया जाए बिलासपुर तहसील में फर्जी क्लीनिक एवं स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहे हैं जो कि किसानों की जिंदगियो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सरकारी अस्पताल में प्रसव को आने वाली महिलाओं के परिजनों से 3000 से 4000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं अधीक्षक अपने स्टाफ एनम के द्वारा अवैध वसूली कराई जा रही है एवं प्रसव कक्ष में आवारा कुत्ते भी घूमते हैं इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिदार युवा जिला अध्यक्ष आसिम राजा जिला महासचिव रईस अहमद फिरोज खान जगतार सिंह सफदर अली विक्रम जीत सिंह बाजवा फरीद जावेद अली रंजीत सिंह परमजीत सिंह बबलू तरसेम सिंह गुलजार अली हरिप्रसाद अहमद अली शकील खान खलील अहमद इंद्रजीत मंडल मुबारक हसन जीत सिंह रामपाल आदि शामिल हैं