रामपुर । दिनांक 08 जनवरी से दिनांक 14 जनवरी 2022 तक जिले में “स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण के बारे में जागरूकता लाने के साथ ही जन भागीदारी और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपद में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए “स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा” आयोजित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्वस्थ बच्चे की पहचान करके उसको एवं उसके परिवार को सम्मानित करते हुए अपने बच्चे के पोषण स्तर के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने एवं पोषण को लेकर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के विभिन्न घटकों में लक्ष्य समूह 0-6 वर्ष तक के समस्त बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 0-6 वर्ष तक के बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्रों से बाहर के बच्चे, स्वैच्छिक भागीदारी, वजन एवं माप लेने का स्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए ग्रामीण, शहरी तथा सेल्फ मोड पर स्पर्धा हेतु मंच, पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से ऑनलाइन स्वस्थ बच्चे की पहचान बच्चे की लम्बाई/ऊँचाई तथा वजन निर्धारित वृद्धि निगरानी (आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वृद्धि निगरानी यंत्र जी0एम0डी0 यथा स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टोमीटर, इन्फेन्ट वेईंग स्केल इत्यादि उपलब्ध है) यन्त्र से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/विभिन्न एजेन्सियों द्वारा किया जाएगा।
पोषण ट्रैकर ऐप के मॉड्यूल में बच्चे की लम्बाई/ऊँचाई तथा वजन एवं जन्म तिथि अंकित करना, विश्व स्वास्थ्य संगठन के वृद्धि निगरानी चार्ट के अनुसार बच्चे का ऑनलाइन वर्गीकरण, स्वस्थ बच्चे के लिए पोषण ट्रैकर एप पर स्वतः प्रमाण पत्र निर्गत होना के गतिविधियां भी शामिल रहेंगी।