थाना स्वार:-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार-
अभियुक्त अनिल भाटी पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम शादीपुर बनबोई उर्फ मौजपुरा थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना स्वार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 22-10-2021 को थाना स्वार पर मु0अ0सं0-531/21 धारा 376 भादवि पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 13-12-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त अनिल भाटी उपरोक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना शाहबाद:-फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर रह रहा बांग्लादेशी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 12-12-2021 को थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा बांग्लादेशी अभियुक्त देवाशीष विश्वास पुत्र वासुदेव विश्वास मूल निवासी ग्राम वारी अली थाना चौगासा जनपद जसर, बांग्लादेश हाल पता-मौ0 साहुकारा कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली को मौ0 सादात कस्बा शाहबाद से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से फर्जी तरीके से बनवाये आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि कागजात बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
देवाशीष विश्वास पुत्र वासुदेव विश्वास मूल निवासी ग्राम वारी अली थाना चौगासा जनपद जसर, बांग्लादेश हाल पता-मौ0 साहुकारा कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली।
पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं वर्ष 2012 में बांग्लादेश से अपने पास्पोर्ट व वीजा पर पं0 बंगाल, कलकत्ता आया था वहां से वर्ष 2013 में मैं जनपद रामपुर में प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करने आ गया और मौ0 सादात कस्बा शाहबाद, रामपुर में रहने लगा। यहीं पर मैंने वोटर कार्ड बनवाया, उसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट व ड्राईविंग लाईसेंस बनवाया एवं शाहबाद में ही बैंक खाता खुलवाया। मैं वर्ष 2017 में जनपद बरेली के सिरौली कस्बे में चला गया वहां पर मौहल्ला साहुकारा में किराये के मकान में रहने लगा तथा वहीं पर मौ0 साहुकारा में मैंने फोडा-फुंसी का ईलाज करने के लिए क्लीनिक खोल लिया। कल शाहबाद आया तो आपने मुझे पकड लिया।
कार्यवाही-
मु0अ0सं0-466/21 धारा 420,467,468,471 भादवि व 12(1ए) पासपोर्ट अधिनियम, 1967 व 14ए विदेशी अधिनियम 1946 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सैफनी:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 13-12-2021 को थाना सैफनी, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त आजाद अली पुत्र स्व0 श्री नोशे अली निवासी कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।