रामपुर । माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में आगामी विशेष प्रीलिटिगेशन लोक अदालत के विषय पर पैराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पैराविधिक स्वयं सेवकों से उनके द्वारा दिये गये पारिवाकि वादों से संबंधित प्रार्थना पत्रों के संबंध पूछा गया एवं जिस पैराविधिक स्वयं सेवक द्वारा प्रार्थना पत्र इस प्राधिकरण को नही दिये गये है उनको निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने स्तर से अपने कार्य स्थल पर पारिवारिक वादों से संबंधित प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर इस प्राधिकरण को जल्द से जल्द प्रेषित करें।
जिससे आगामी विशेष प्रीलिटिगेशन लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। उपस्थित समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया गयाकि वह अपने अपने कार्यस्थल के साथ साथ अन्य सभी माध्यम से अधिक से अधिक प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर इस प्राधिकरण को प्रेषित करें। साथ ही अपने स्तर से दिनांक 22 जनवरी 2022 को आयोजित विशेष प्रीलिटिगेशन लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। उपस्थित सभी पैराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया गया कि वह शार्ट वीडियों/सोशल मीडिया एवं अन्य सभी माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायें।