रामपुर दिनांक 19-10-2021 के वादी श्री मौहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल कद्दूस नि0 कस्बा दढियाल थाना टाण्डा, रामपुर द्वारा थाना टाण्डा, रामपुर पर तहरीरी सूचना दी थी कि नन्हे खां पुत्र ताज मौहम्मद आदि द्वारा एकराय मशवरा होकर वादी श्री मौहम्मद फुरकान के भाई मौहम्मद गुलफाम (उम्र 28 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। इस सम्बंध में थाना टाण्डा, रामपुर पर मु0अ0सं0-396/2021 धारा 147/302/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
आज दिनांक 28-10-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वॉछित चल रहे अभियुक्तगण में से तीन अभियुक्तगण को सीकमपुर चौराहे से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
1)- जलीस अहमद पुत्र अ0 वहीद नि0मौ0 दरगाह कस्वा दढियाल थाना टाण्डा रामपुर।
2)- नन्हे खाँ पुत्र ताज मौहम्मद खाँ नि0मौ0 दरगाह कस्वा दढियाल थाना टाण्डा रामपुर।
3)- अकरम पुत्र असलम नि0मौ0 इमामबाडा कस्वा दढियाल थाना टाण्डा रामपुर।
पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त अकरम ने बताया कि साहब हम तीनों आपस में गहरे मित्र हैं। हम लोगों को जुआ खेलने की आदत है। मौहम्मद गुलफाम अन्य जुआरियों के साथ मिलकर हमारे साथ बेईमानी करता था तथा हमारे रूपये जुआ में हरवा देता था, जिससे हमारा काफी नुकसान होता था। हम लोगों को काफी गुस्सा आता था। हम तीनों ने उसे मारने की योजना बनायी, इसलिए हम लोग बारावफात वाले दिन भी मोहम्मद गुलफाम के घर जुआ खेलने गये थे। मौहम्मद गुलफाम के घर अन्य लोग जुआ खेल रहे थे। हम लोग भी उनके साथ जुआ खेलने लगे। इसी दौरान हमारी कुछ कहासुनी हो गयी थी। सभी लोग अपने-अपने घर चले गये थे और हमने मौका पाकर मोहम्मद गुलफाम को तख्त पर गिरा लिया एवं उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर हम लोग बेड की चादर का फंदा लगाकर उसे स्टोर में ले गये और बल्ली से लटका दिया था जिससे आत्महत्या लगे और वहां से फरार हो गये। मेरी मोटर साइकिल गली में ही छूट गयी थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-थाना टाण्डा
1)- श्री गजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा, रामपुर।
2)- निरीक्षक अपराध श्री विजयपाल सिंह
3)- कां0 900 नवीन कुमार
4)- कां0 1680 कमल किशोर
5)- कां0 375 लोकेश कुमार