स्वार। वन विभाग की ढील की वजह से ग्राम चंदेला,पहाड़पुर, धारा नगरी शिकारपुर चौकी के जंगलों में धड़ल्ले से हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ियां चलाई जा रही हैं। यहां सरकारी पेड़ों का बड़े पैमाने पर कटान हो रहा है।प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष वन विभाग पौधरोपण करता है। पेड़ों की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। लेकिन, इसके बाद भी ग्राम पहाड़पुर, धारानगरी आदि के जंगल में वन भूमि पर लगे खैर,जामुन, सागौन आदि प्रजाति के हरे पेड़ों का बड़े पैमाने पर कटान हो रहा है। इन जंगलों में प्रतिदिन तीस से चालीस ट्राली कटी लकड़ी लाई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कटान के संबंध में कई बार वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध कटान करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वन विभाग के कर्मचारियों को यदि अवैध कटान के बारे में जानकारी दी जाती है तो वह लिखित में शिकायत देने की बात कहते हैं। इसकी जानकारी अवैध कारोबार करने को मिल जाती है और वह शिकायत करने वालों को धमकाते हैं। कुंदन सिंह भंडारी रेंजर की सरपरस्ती में कटान माफियों से सांठगांठ कर उक्त कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है