रामपुर । माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा जिला कारागार निरीक्षण किया गया एव बंदियों को विधिक जानकारियां दिए जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा महिला बैरक, अल्प व्यस्क बैरक, पाकशाला एवं जेल में बने चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
सचिव द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण करते समय चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों का इलाज किया जा रहा है एवं सभी को समय पर दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही बताया कि चिकित्सालय में दवाईयों का स्टॉक पूरा है। सचिव द्वारा पाकशाला का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता को जांचा गया और निर्देशित किया गया कि खाद्य साम्रगी उच्च स्तर की इस्तेमाल की जाय एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। अल्पव्यस्क बैरक के निरीक्षण के समय किशोर पढाई करते हुए मिलें। बन्दियों के द्वारा कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का होना बताया गया, जिसके संबंध में सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
सचिव द्वारा शिविर में जेल में निरूद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकार, प्ली-बरागेनिंग, निःशुल्क अधिवक्ता एवं 436-ए सीआरपीसी के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बंदियों की विधिक समस्याओं को सुना और उसके संबंध में उचित मार्गदर्शन किया गया। साथ ही जेल लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी दी गई। सचिव द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी 2022 को विशेष प्री-लिटीगेशन लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें पारिवारिक वादो से संबंधित प्रार्थना पत्रों में प्री-लिटीगेशन स्टेज पर दोनों पक्षों में सुलह हेतु वार्ता कराकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाना है। सुनवाई हेतु 18 दिसम्बर, 20 दिसम्बर एवं 23 दिसम्बर 2021 नियत की गई है। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्री प्रशांत मौर्य, जेलर, डिप्टी जेलर, चिकित्सक एवं टीचर, उपस्थित मिले।