रामपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 के मध्य सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुशासन सप्ताह के दौरान जन समस्याओं के समाधान एवं सर्विस डिलीवरी में सुधार पर विशेष जोर रहेगा तथा पूरे सप्ताह ’’प्रशासन गांव की ओर’’ थीम के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। प्रत्येक तहसील मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी विशेष शिविरों का आयोजन होगा जिसमें जन शिकायतों के निराकरण कराए जाएंगे साथ ही पूरे सुशासन सप्ताह के दौरान की सभी गतिविधियों को गुड गवर्नेंस पोर्टल पर भी अपलोड कराया जाएगा।