रामपुर । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा और मुख्य कोषाधिकारी श्री लक्ष्मीकांत की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार मतदान एवं मतगणना कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए सहायक लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो अवलोकन टीम और वीडियो निगरानी टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बैठक में निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा अपने व्यय के सम्बन्ध में जरूरी रजिस्टरों को तैयार कराने की प्रक्रिया एवं व्यय लेखा अनुवीक्षण टीम द्वारा विभिन्न स्तरों पर अवलोकन व मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए गए धनराशि के विवरण के लिए जरूरी अभिलेखों को संग्रहित करना एवं उनके आधार पर व्यय संबंधी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने के बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी ने विभिन्न टीमों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।