थाना स्वार:-मिलावटी शराब बनाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लीटर नाजायज शराबखाम, 500 ग्राम यूरिया व मिलावटी शराब बरामद
दिनांक 15-12-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा जोगिन्दर पुत्र चन्द्रसैन निवासी ग्राम दुंदावाला थाना स्वार, रामपुर को ग्राम नरपतनगर अधबना पडा पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम, 750 मिली मिलावटी शराब व 500 ग्राम यूरिया बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0-596/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिलासपुर:-80 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
दिनांक 15-12-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा पप्पू सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी कृष्णानगर मानपुर ओझा थाना बिलासपुर, रामपुर तथा भद्र राय पुत्र नारायण राय निवासी स्वर्ग फार्म मानपुर ओझा थाना बिलासपुर, रामपुर को मार्टिनगर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 40-40 लीटर (कुल-80 लीटर) नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कोतवाली:- दहेज की मांग, गाली गलौच, मारपीट, छेडछाड़ आदि में 02 अभियुक्तगण (पति व देवर) गिरफ्तार
दिनांक 15-12-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को अम्बेडकर पार्क से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-183/21 धारा 498,323,504,506,354 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम में दिनांक 12-09-2021 से वांछित चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
01- वरूण कुमार पुत्र सुनील कुमार,
02- तरूण कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासीगण विकास नगर फेस 2 प्रीति विहार थाना सिटीकुल जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
थाना कोतवाली:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 15-12-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा मुकेश पुत्र शिब्बा निवासी फूलों वाली बगिया हजरतपुर थाना कोतवाली, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।