थाना गंजः-01 किलो डोडा चूर्ण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26-02-2022 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा सोहेल उर्फ गुड्डू पुत्र नब्बू निवासी मोहल्ला मदार शाह दरगाही साहब पक्का बाग जिला रामपुर को काले खां की मस्जिद के पास से 01 किलो डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना गंज, रामपुर पर मु0अ0सं0-70/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना पटवाईः-सी0एस0 एक्ट के अभियोग में प्रकाश में आया एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25-02-2022 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा नईम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम कमौरा थाना शहजादनगर, रामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना पटवाई, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-33/2022 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम के अभियोग में प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
नईम पुत्र शरीफ नि0 ग्राम कमौरा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर।
आपराधिक इतिहासः
01-मु0अ0सं0-33/2022 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना पटवाई रामपुरं
02-मु0अ0सं0-45/15 धारा 3/5क/8 सी0एस0 एक्ट व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना शहजादनगर . रामपुर।
03-मु0अ0सं0-272/165 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना शहजादनगर , रामपुर।
04-मु0अ0सं0-4/25 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना शहाजादनगर, रामपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः
01- उ0नि0 श्री सतीश कुमार थाना पटवाई रामपुर ।
02- कां0 1662 सीमान्त मलिक थाना पटवाई रामपुर ।
03- कां0 738 विजय कुमार डागुर थाना पटवाई रामपुर ।