थाना बिलासपुर:- प्लेट व सरिया, लोहा को चोरी करते हुए 02 अभियुक्तगण को पकडा-
दिनांक 15-12-2021 को वादी श्री प्रभात चौहान पुत्र श्री सुनील चौहान निवासी आशियाना कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद ने 1-नत्थू लाल पुत्र कढेराम 2-रामौतार पुत्र पूरन लाल निवासीगण मौहल्ला साहुकारा कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर को प्लेट व सरिया, लोहा को चोरी करते हुए बिलासपुर बाईपास ओवर ब्रिज ग्राम रामनगर से पकड लिया तथा चोरी किये हुए लोहा प्लेट वजन करीब-140 कि0ग्रा0 व सरिया लोहा टुकडे वजन करीब-80 कि0ग्रा0 मय चोरी में प्रयोग किया गया मोटर साईकिल ई-रिक्शा नं0-यूपी 14एएल 4228 के साथ थाना बिलासपुर पर ले आये। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-461/21 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिलासपुर:- कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर सरकारी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर क्षति ग्रस्त कर देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-
कार होण्डा इमेज नं0-यू0पी0 25 सी0एक्स0-1654 के अज्ञात चालक द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर सरकारी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर क्षति ग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में दिनांक 15-12-2021 को थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-462/21 धारा 353,279,427 भादवि पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त काबिस अरोडा पुत्र रंजीत अरोडा निवासी जगदीश विहार गुलमोटर पार्क राजेन्द्र नगर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को आज दिनांक 16-12-2021 को थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा रूद्रपुर हाईवे पर अपेक्श कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना केमरी:-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 16-12-2021 को थाना केमरी, रामपुर पुलिस द्वारा अकबर पुत्र रमजानी निवासी ग्राम सईदाबाद थाना केमरी, रामपुर को सईदाबाद की ओर जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना केमरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना मिलक:-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 16-12-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा वाहिद हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम रौरा कला थाना मिलक, रामपुर को बिलासपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना मिलक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना टाण्डा:-02 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 16-12-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1-संजय पुत्र ओमप्रकाश 2-बलकार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम घोसीपुरा थाना टाण्डा, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।