स्वार । अभियुक्तगण द्वारा वादिनी/पीडिता से शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए 5 लाख रुपये नकद व एक कार की मांग करना मना करने पर मारपीट कर, छेडछाड करना, दहेज के लिए प्रताड़ित करना, देवर आसिफ द्वारा बलात्कार करने तथा पति द्वारा तीन तलाक देने के सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0- 464/2021,धारा-498ए/323/504/354/452/506/376 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 व 3/4 मु0 विवाह सरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक- 19.12.2021 को उक्त अभियोग में वाछित चल रहे नाजिम खान पुत्र मौ0 अय्यूब निवासी जी-01 (408/409) दालमिल रोड़ थाना उत्तमनगर, नई दिल्ली को रसूलपुर फरिदपुर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।