आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह ने निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष छापामार अभियान में शाहबाद स्थित सौरभ की मिठाई दुकान से बूंदी का लड्डू और छेना मिठाई का 01-01 नमूना, ग्राम क्रेमचा थाना मिलक स्थित मोहनलाल की मिठाई की दुकान से छेना का 01 नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 03 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त संचारी रोग की रोकथाम हेतु शाहबाद, पटवाई, ज्वालानगर, रामपुर स्थित फल, जूस विक्रेताओं के यहाँ कटे, सड़े, छीले फलों को नष्ट करवाया गया और क्रेता/विक्रेताओं को संचारी रोग रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि सौरभ कुमार की मिठाई की दुकान पर दूषित 01 किलो जलेबी, 10 समोसा जो खुली अवस्था में रखे थे, उन्हे नष्ट करवाया गया। शहजाद और मनु शाहबाद की फलों की दुकान से एक किलो सड़ा सेब, एक किलो आम, 500 ग्राम आडू को नष्ट करवाया गया तथा पटवाई स्थित फलों की दुकानों की जांच करके जागरूक किया।
ज्वालानगर स्थित परमेश्वर और हरिओम की जूस की दुकान की जांच करके छिली मुसम्बी और अनार दाना को बन्द डिब्बे में रखने को कहा गया, जूसर मशीन को कपडे से ढककर रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। ज्वालानगर स्थित चुन्नीलाल की नारियल गरी 250 को नष्ट करवाया।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री अशोक कुमार, श्री राहुल शुक्ला, अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।