रामपुर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार नुमाइश ग्राउण्ड में सांस्कृतिक सद्भावना केन्द्र की स्थापना हेतु तहसील सदर में स्थित पेड़ों की नीलामी की जानी है।
तहसीलदार सदर ने बताया कि नीलामी में सेमल के 05 वृक्ष, जंगल जलेबी के 04 वृक्ष, अमलताश के 03, सिरस के 05, सागौंन के 04 एवं पाखड़ के 02 वृक्षों सहित कुल 23 वृक्षों की नीलामी की जानी है। नीलामी कार्यालय तहसील सदर तहसील सभागार में 21 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे की जायेगी।
तहसीलदार सदर ने बताया कि 23 वृक्षों का मूल्याकंन न्यूनतम रूपये 185650 किया गया है। उन्होंने बताया कि बोलीकर्ताओं को नीलामी में प्रतिभाग करने हेतु रूपये 10000 शुल्क जमा करना होगा जो कि अधिकतम बोलीकर्ता सुनिश्चित होने के उपरान्त शेष बोलीकर्ताओं का प्रतिभाग शुल्क वापस कर दिया जायेगा। यदि सर्वोच्च बोलीदाता समस्त धनराशि नहीं जमा करता है तो उसकी धरोहर राशि जब्त कर ली जायेगी तथा द्वितीय अधिकतम बोलीदाता को अवसर दिया जायेगा। अधिकतम बोलीकर्ता को वृक्ष के निस्तारण से पूर्व रूपये 100 प्रति वृक्ष पातन अनुज्ञा कुल शुल्क 2300 एवं मूल्याकंन शुल्क रूपये 30 प्रति वृक्ष कुल रूपये 690 कुल धनराशि रूपये 2990 मात्र रामपुर रेंज कार्यालय में जमा करके रसीद प्रस्तुत करनी होगी जिसके उपरान्त ही वह वृक्ष के निस्तारण के लिए स्वतंत्र होगा। सक्षम अधिकारी से नीलाम स्वीकृति के उपरान्त ही वृक्षों का पातन वन विभाग के नियमों के अन्तर्गत किया जायेगा तथा सामाजिक वानिकी/वन विभाग/पर्यावरण के समस्त नियमों का पालन किया जायेगा।