करंट लगने से मजदूर की मौत
सरिया उतारते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
कानपुर में बिल्हौर में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रक से सरिया उतारते वक्त एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
सरिया उतारते वक्त हुआ हादसा
बरा निवासी 45 वर्षीय मजदूर कानपुर स्थित सरिया मिल में मजदूरी करता था। मंगलवार शाम शिवराजपुर कस्बे में बंशन मोड़ बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रक से सरिया उतरवाने के लिए आया था।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया तभी एक सरिया ऊपर से गुजरी हाईटंशन लाइन के तार में टच हो गई। वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया और ट्रक से नीचे आ गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों को घटना की सूचना दी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।