बैखोफ चोर ने युवक के कमरे से दो मोबाइल फोन व पैसे उड़ाये
मोहनलालगंज , लखनऊ ।मोहनलालगंज में बैखोफ चोर ने एक मकान में किराये पर रहने वाले युवक के बीते सोमवार की देर रात दो मोबाइल फोन व पैसे उड़ा दिये।पीड़ित युवक मगंलवार की सुबह सोकर उठा ओर अपने मोबाइल फोन व पैसे गायब देखकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कीलपुर चौपाई गांव निवासी दीपू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के माधवखेड़ा में स्थित दुर्गा ट्रेडर्स के भवन में किराये पर रहता है,बीते सोमवार की देर रात अज्ञात चोर उसके कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन समेत बैंग में रखे पैसे चोरी कर भाग निकला।मगंलवार की सुबह सोकर उठने पर मोबाइल फोन व पैसे गायब देख उसे चोरी की घटना का पता चला।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।