उत्तर प्रदेश प्लास्टिक और जीव अनाशित कूड़ा-कचरा (विनियमन), 2000 के द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर, से समस्त प्रकार के निस्तारण योग्य प्लास्टिक कैरी बैगों के उपयोग, विनिर्माण, विकय, वितरण, भण्डारण, परिवहन, आयात या निर्यात को प्रतिशिद्ध के अन्तर्गत मा० जिलाधिकारी महोदय, रामपुर के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी महोदय, स्वार, श्री अमन देओल जी के नेतृत्व में नगर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार में छापे मारी की गई, जिसमें एक थोक विकता से 16 कि०ग्प्र० सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) जब्त कर 25000.00 रू० (पच्चीस हजार रूपये मात्र) जुर्माना वसूला गया। अभियान में अद्योहस्ताक्षरी (मनोज कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी), पुलिस चौकी इन्चार्ज, पुलिस बल व नगर पंचायत मसवासी से वरिष्ठ लिपिक अमित चन्द्रा, नवनीत कुमार, नरेश कुमार, राहुल, अतुल, अशोक, अनिता, रेखा आदि लोग उपस्थित रहें। उच्च अधिकारियो को आज की कार्यवाही के कम में अवगत भी करा दिया गया हैं। निकाय द्वारा प्रतिदिन पॉलिथिन, डिस्पोजल शमन हेतू अभियान संचालित किया जाता रहेगा। उपजिलाधिकारी महोदय, स्वार द्वारा मौके पर उपस्थित जनसामान्य व दुकानदारो से अपील भी की गई कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) का उपयोग व भण्डारण न करें। यह मनुष्य व पशुओ के लिये हानिकारक होती हैं।
अधिशासी अधिकारी
नगर पंबायत मसवासी (रामपुर)