रामपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद के समस्त मतदेय स्थल वाले विद्यालय एएमएफ सुविधाओं के सत्यापन हेतु 19 दिसम्बर 2021 (रविवार) को प्रातः 10ः30 बजे से सांय 04ः00 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी मतदेय स्थल वाला विद्यालय निर्धारित समयान्तर्गत बन्द पाया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।