रामपुर । प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के अंतर्गत जनपद रामपुर में अब तक 9950 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में जनपद में ऐसे स्ट्रीट वेंडर जो दूध, ब्रेड, फल और सब्जी सहित विभिन्न प्रकार की आवश्यक वस्तुओं को शहरी क्षेत्रों में लोगों के द्वार पर पहुंचाने का कार्य करते हैं, उनके लिए इस योजना के अंतर्गत 10 हजार की कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण पर उपलब्ध कराई जाती है।
परियोजना अधिकारी डूडा श्री राजेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर से इस योजना के अंतर्गत 9358 लाभार्थियों को चिन्हित करके उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए दिए गए थे जिसके सापेक्ष 11193 पता विक्रेताओं का ऋण स्वीकृत कराया जा चुका है तथा 9950 पत्र विक्रेताओं को अब तक ऋण योजना का लाभ दिया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य से 106 प्रतिशत की प्रगति है।
उन्होंने कहा कि लगातार बैंक एवं स्थानीय निकायों द्वारा कैम्पों का आयोजन करके जरूरत मंद पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया जा रहा है और उनसे आवेदन पत्र प्राप्त करके बैंकों को ऋण स्वीकृति के लिए भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका बिलासपुर में 792, केमरी नगर पंचायत में 566, मसवासी नगर पंचायत में 289, मिलक नगर पालिका में 552, रामपुर नगर पालिका में 5981, शाहबाद नगर पंचायत में 515, स्वार नगर पालिका में 530 और टाण्डा नगर पालिका में 725 पथ विक्रेता अब तक लाभान्वित हो चुके हैं।