जनपद में कोसी एवं अन्य नदियों में आई बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ था उन्हें कृषि निवेश अनुदान के अन्तर्गत राहत सहायता प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारियों की देख-रेख में निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत फसल क्षति का आकलन कराते हुए अब तक 13.22 करोड़ रूपये की 34027 प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी आपदा डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए अब तक चिन्हित तहसीलवार विवरण के अनुसार सदर के 7472 किसानों को 1.82 करोड़ रूपये, स्वार के 6377 किसानों को 2.74 करोड़ रूपये, टाण्डा के 5998 किसानों को 2.29 करोड़ रूपये, मिलक के 3470 किसानों को 1.78 करोड़ रूपये, बिलासपुर के 2619 किसानों को 1.48 करोड़ रूपये तथा शाहबाद के 8091 किसानों को 3.11 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है।