हरे भरे बागों का कटान बंद कराएं वन विभाग – उस्मान
-किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी राजीव कुमार को सौंपा ज्ञापन
रामपुर । शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राधा रोड स्थित जिला वन अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और वन माफियाओं द्वारा ग्राम भमरव्वा मे बिना परमिशन काटे गए बाग को लेकर गुस्से का इजहार करते हुए जिला वन अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएफओ राजीव कुमार को ज्ञापन सोंपा इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और सरकार हर वर्ष वृक्षारोपण के लिए नागरिकों को प्रेरित करती है वहीं वन विभाग ही सरकार की योजना को ठेका दिखा रहा है क्योंकि जनपद में वन विभाग की मिलीभगत से रोजाना सैकड़ों हरे भरे पेड़ अवैध रूप से काटे जा रहे हैं इसी सप्ताह ग्राम भमरव्वा तहसील सदर के गाटा संख्या 492 जिसमें आम के 112 बेल के 25 तथा शीशम के 3 हरे भरे पेड़ खड़े थे तहसील सदर उद्यान तथा वन विभाग मिलीभगत से रात के अंधेरे में काट दिया गया और इस लकड़ी को बिलासपुर गेट स्थित एक आरा मशीन पर बेच दिया और जेसीबी मशीन से पेड़ों की जड़ों को उखाड़ कर निशान मिटा दिए गया जिसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को फोन पर दी गई थी और उन्होंने मौके पर जाकर लकड़ी को पकड़ भी लिया था लेकिन यह कहकर मामले को रफा-दफा कर दिया कि यह माल कहीं से परमिट का आ रहा है जबकि यह लकड़ी अवैध रूप से कटी हुई थी जिससे साफ प्रतीत होता है क्षेत्रीय वन अधिकारी वन माफियाओं से मिले हुए हैं उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी ही वन विभाग ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो किसान यूनियन जिला वन अधिकारी के पुतले पूरे जिले में फूकेगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शाकिर अली अल्वी साहिल पाशा कमाल पाशा जाकिर अली रागिब अजीम पाशा मुकर्रम अली पाशा कमाल पाशा विनोद कुमार सऊद खान राहुल कुमार अतीक अहमद अब्दुल रजाक मुताहिर खान आदि लोग मौजूद रहे