मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
योजना के अन्तर्गत कृषि निदेशालय से किसानों को एक छत/बैनर तले वन स्टाप शॉप के माध्यम से गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक,. माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कीटनाशक, जैव कीटनाशक सहित समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति करना तथा लघु कृषि यन्त्रों को किराए पर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था, प्रसार सेवाएं, कृषि प्रक्षेत्र निर्देशन, कृषि की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जनपद को 18 एग्रीजंक्शन केन्द्रों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन एग्रीजंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों से बेरोजगार कृषि स्नातकों से 34 आवेदन-पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्राप्त हुए।
इन आवेदन-पत्रों का गठित समिति द्वारा योजना में दिए गए निर्देशानुसार परीक्षण/छंटनी की गयी, जिसमें विकास खण्ड स्वार 3, मिलक 3, चमरौआ 3, शाहबाद 3, सैदनगर 3 तथा बिलासपुर 3 कुल 18 पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु समिति द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी। साथ ही 09 पात्र अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है ।
इस समिति में उप कृषि निदेशक रामपुर सदस्य/सचिव तथा जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, सदस्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं महाप्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सदस्य उपस्थित