रामपुर । दिनांक 18-12-2021 को वादी श्री रागिब मियॉ पुत्र शराफत मियॉ निवासी शिवनगर कस्बा व थाना टाण्डा, रामपुर थाना टाण्डा, रामपुर पर सूचना दी कि उसकी पत्नी व बच्चे शादी में गये हुए है और वह बाजार गया था। इसी दौरान उसे गॉव वालों द्वारा सूचना दी कि उसके घर में चोर घुस गया है। इस सूचना पर वादी श्री रागिब मियॉ द्वारा तुरन्त अपने घर पर जाकर देखा तो घर से एक व्यक्ति इनवर्टर, बैटरा व पंखा को लेकर जा रहा था। वादी द्वारा गॉव वालों की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड लिया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम यूनुस उर्फ अल्ताफ पुत्र शकूर निवासी चपटा कालौनी चंदोली थाना टाण्डा, रामपुर बताया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और वादी श्री रागिब मियॉ की तहरीर पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0-473/21 धारा 457,380,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त यूनुस को जेल भेजा जा रहा है।