समाज में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला
बिलासपुर। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कहा समाज में हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं सभी कुछ सरकार के भरोसे न रहें। हर बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित करें यदि सम्भव हो तो गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लें
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ला एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा एक बालिका को आप शिक्षित कर देते हो तो बहुत सारी समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी क्योंकि वह भी अपने बच्चों को शिक्षित करेगी ।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही हम आधारभूत ढांचा तैयार कर सकते हैं आज हमारी सरकार की आय का एक बड़ा हिस्सा केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जा रहा । आज अमेरिका की जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बराबर है लेकिन उनका क्षेत्रफल हमसे 10 गुना ज्यादा है । ढांचागत सुविधाएं आज से 60 साल पहले पूरा कर चुका है ।
जनसंख्या नियंत्रण किसी बिल से नहीं बल्कि विल से होगी अर्थात इच्छाशक्ति से होगी । हम धर्म जाति से ऊपर उठकर अपना शैक्षिक विकास करें । समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। सभी कुछ सरकार से नहीं मांगो। हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
इस अवसर पर शावेज़ खान, डॉक्टर असलम परवेज़, असलम खान तल्हा खां, फईम अहमद,कौशल कुमार,आरिफ अरोमा,अली अहमद,संदेश जैन,नितिन गर्ग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री जयदीप गुप्ता व नगर के प्रभारी निरीक्षक नबाब सिंह उपस्थित रहे।