रामपुर । जिलाधिकारी, रामपुर रविन्द्र कुमार माँदड एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा मय भारी पुलिस फोर्स, अर्धसैनिक बल, पीएसी व क्यूआरटी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के शाहबाद गेट, हाथी खाना, चाकू बाजार, मिस्टन गंज, गांधी समाधि आदि जगह फ्लैग मार्च किया गया। मार्च के दौरान जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक किया गया, राजनैतिक दलों से सम्बन्धित लगे पोस्टर हटवाये गये तथा लाउड हेलर द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करने, निर्भीक वातावरण में मतदान करने आदि की अपील की गयी तथा साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने भी हिदायत दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अनुज चौधरी आदि भी मौजूद रहे।