नेपाली समाज ने मांगो को लेकर सरकार व प्रशासन से की मांग
शिवजी के नाम से एक धर्मशाला का निर्माण करवाया जाए ताकि समाज को लाभ मिल सके : प्रवीण कुमार
कैथल (कृष्ण प्रजापति): श्री पशुपतिनाथ सेवा दल कैथल (हरियाणा) के बैनर तले नेपाली समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज की मांगों व राजनीतिक लोगों का समाज की ओर ध्यान दिलवाने के उद्देश्य पर चर्चा की गई। चर्चा में उन्होंने बताया कि नेपाली समाज की कैथल में करीब 350 वोट हैं। अंबाला रोड़, ढांड रोड, नेहरू गार्डन कॉलोनी, गांधी नगर, बलराज नगर, सीवन गेट, माता गेट, खुराना रोड, जींद रोड़ बाईपास, आदि स्थानों पर यह नेपाली परिवार रहते हैं। समाज के युवा प्रधान प्रवीण कुमार और प्रधान विष्णु महत ने बताया कि चाहे लोकसभा या विधानसभा की बात हो या शहर की छोटी सरकार बनाने की बात हो, वोटबैंक के हिसाब से उनके समाज का काफी योगदान रहता है। अकेले कैथल ही नहीं पुंडरी-फतेहपुर में भी उनके समाज के लोग रहते हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बिजली बोर्ड कॉलोनी, जज कॉलोनी, नहर कॉलोनी आदि जगहों पर भी समाज के लोग रहते हैं। नेपाली एकता समाज की मांग है कि भगवान शिवजी के नाम से एक धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि सभी समाज को धर्मशाला और सामाजिक कार्यों के लिए एक उचित स्थान मिल रहा है। नेपाली समाज की गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में इस धर्मशाला का इस्तेमाल हो सकेगा और उनका बड़ा लाभ नेपाली समाज को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि नेपाली परिवार पिछले 15-20 साल से शहर व आसपास के कस्बों में रह रहे हैं। यहां के आधार कार्ड, वोट कार्ड भी हैं और समाज के नौजवान नौकरी के लिए भी प्रयास रहते हैं। गोरखालैंड डिमांड नेशनल कमेटी हरियाणा के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वे समय-समय पर समाज की मांगों को उठाते रहे हैं और प्रत्येक सप्ताह समाज के लोगों की बैठक भी होती है। समाज में एकजुटता बनाये रखने है और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनके समाज के लिए भी शहर में एक धर्मशाला बनवाई जाए।