रामपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद-रामपुर श्री अंकित मित्तल जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर, रामपुर श्री अनुज कुमार चौधरी के नेतृत्व में आज दिनांक 24-01-2022 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आजम पुत्र खुर्शीद निवासी चकशादीनगर रोशनबाग थाना सिविल लाइन जनपद-रामपुर को रेलवे पुलिया के पास चौकी पनवडिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया,, जिसके कब्जे से 01 अद्द नाजायज तमन्चा 315 बोर मय 01 जिवित कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-53/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आजम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त का नाम व पताः-(एचएस नम्बर-12ए)
आजम पुत्र खुर्शीद निवासी चकशादीनगर रोशनबाग थाना सिविल लाइन जनपद-रामपुर।
बरामदगी:
01 अद्द नाजायज तमन्चा 315 बोर मय 01 जिवित कारतूस 315 बोर बरामद हुआ
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
01-मु0अ0सं0 658/2004 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट
02-मु0अ0सं0 384/2004 धारा 394/411 भादवि
03-मु0अ0सं0 निल/2004 धारा 41 /102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि
04-मु0अ0सं0 659/2004 धारा 207 एमवी एक्ट
05-मु0अ0सं0 1333/2002 धारा 3(1) गैगस्टर अधि0
06-मु0अ0सं0 1207/2002 धारा 457/380/411 भादवि
07-मु0अ0सं0 1270/2002 धारा 380/411 भादवि
08-मु0अ0सं0 1291/2002 धारा 398/401 भादवि
09-मु0अ0सं0 593/2005 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट
10-मु0अ0सं0 985/2005 धारा 307 भादवि
11-मु0अ0सं0 898/2005 धारा 385/411 भादवि
12-मु0अ0सं0 01/2006 धारा 110 सी सीआरपीसी
13-मु0अ0सं0 385/2006 धारा 3(1) गैगस्टर अधि0
कार्यवाहीः
मु0अ0सं0 53/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट