रामपुर । रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर स्टोर में निष्प्रयोज्य घोषित राजकीय सम्पत्ति अलमारी लकड़ी, भगोना पीतल, कार्डलैस लाउड हैलर, डिजिटल कैमरा, प्रिन्टर, फिज आदि वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे नियत की गयी है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने बताया कि उपरोक्त नीलामी निम्नॉकित शर्तों के अधीन आयोजित की जायेगी तथा नीलामी बोली के अन्तिम होते ही 25 प्रतिशत अथवा 50 प्रतिशत अर्नेस्ट मनी के रूप में तत्काल नकद जमा कराया जायेगा। इसके लिये चैक / बैंक ड्राफट या हुण्डी स्वीकार नहीं होगी। नीलामी समिति अध्यक्ष बिना कारण बताये ही अन्तिम बोली लगाये जाने वाले व्यक्ति से 25 प्रतिशत् के ऊपर वस्तु के पूर्ण कीमत तक की अर्नेस्ट मनी की मॉग कर सकता है। अर्नेस्ट मनी जमा न करने की दशा में बोली तत्काल निरस्त कर दी जायेगी तथा अगली उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति की बोली स्वीकृत की जा सकेगी अथवा पुनः नीलामी की जायेगी, जिस हेतु नीलामी समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार कार्यवाही की जायेगी। सिक्योरिटी मनी 10 हजार की मात्र धनराशि को नीलामी तिथि पर टोकन मनी के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। वस्तु/सामग्री को उठाने से पूर्व अनुमति डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर विभाग कार्यालय से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नीलामी की टोकन मनी रिजर्व पुलिस लाइन कार्यालय में नीलामी तिथि से पूर्व जमा कर टोकन नम्बर लेकर नीलामी प्रकिया में भाग लिया जा सकता है। ठेकेदार नीलामी से पूर्व ही नीलामी स्थल पर वस्तुओं/ सामग्री का भली भाँति निरीक्षण कर लें तथा नीलामी के सामान की जानकारी रिजर्व पुलिस लाइन कार्यालय रामपुर से प्राप्त कर लें अन्यथा इस सम्बन्ध में विभाग का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा। सशर्त नीलामी स्वीकार नहीं की जायेगी। नीलामी स्वीकृत होने के बाद तत्काल अथवा 03 दिवस के अन्दर नीलामी की सम्पूर्ण धनराशि रिजर्व पुलिस लाइन कार्यालय अथवा ऑकिक शाखा, पुलिस कार्यालय रामपुर में जमा करनी अनिवार्य होगी। धनराशि जमा न करने के फलस्वरूप ठेकेदार द्वारा जमा की गयी (टोकन मनी) धनराशि रू0 दस हजार मात्र को जब्त कर लिया जायेगा। उपरोक्त नीलामी हेतु इच्छुक ठेकेदार नीलामी के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।