बिलासपुर । भारत विकास परिषद शाखा बिलासपुर द्वारा सेवा,सहयोग,संस्कार,सपर्क, समर्पण की नीति पर बिलासपुर की एक निर्धन परिबार की कन्या को उसकी शादी पर उपहार स्वरुप घरेलु समान दिया। शाखा बिलासपुर द्वारा बिलासपुर से लक्ष्मी नगर निवासी एक निर्धन परिवार की कन्या को उसकी शादी पर आशीर्वाद स्वरूप घरेलू सामान मेज कुर्सी, साड़ी,प्रेस, अटैची, बर्तन,पायल बिछुए,श्रंगार का समान, पेंटशर्ट,स्वेटर,कोट पेंट का कपड़ा,बेडशीट,टब मग,5100 रुपए नकद कुल मिलाकर 31000/ आदि का समान दिया ।
शाखा सचिव सपन अग्रवाल द्वारा बताया कि इस बर्ष कोरोना के चलते 2 कन्याओ अब तक 3 कन्याओं को समान दे चुके है।
कार्यक्रम श्री बालाजी मंदिर में रखा गया कार्यक्रम में प्रांतीय सह महिला संयोजिका श्रीमती कविता खुराना,संरक्षक राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अतिन अग्रवाल,नवीन जैन,संजय जैन, गिरिराज अग्रवाल, अमित गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रवाल एवम मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे अंत में अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।