रामपुर । आशुतोष साहू आयकर अधिकारी टीडीएस मुरादाबाद द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद में स्थित विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों के साथ आयोजित कार्यशाला के दौरान आयकर की नियमानुसार कटौती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई।

आयकर की कटौती के उपरांत निर्धारित प्रपत्रो को समय से ऑनलाइन माध्यम से भरते निर्धारित फार्म की प्रति भी करदाता को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
आयकर अधिकारी ने कार्यालयों में आयकर कटौती से जुड़े अभिलेखों को दुरुस्त बनाए रखने सहित विभिन्न आयकर से जुड़े बिंदुओं पर व्यापक जानकारी दी।
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री लक्ष्मीकांत और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर श्री सुकुमार गुप्ता सहित जनपद के विभिन्न कार्यालयों के आहरण वितरण अधिकारी गण मौजूद रहे।