रामपुर ।माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सम्प्रेक्षण गृह की निगरानी हेतु गठित समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-2 श्री अमित वीर सिंह, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा एवं श्रीमती दीप्ति यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-2 द्वारा राजकीय बाल शिशु गृह रामपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय साफ-सफाई, स्टाक, स्टाक रजिस्ट्रर, उपस्थिति पंजिका रजिस्ट्रर, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच की गई।
स्टाक अनियमितता एवं कुछ रजिस्ट्रर अपूर्ण पाये जाने पर संस्था प्रभारी को निगरानी समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि वह अपना रिकार्ड पूर्ण करें एवं स्टाक की नियमित जांच करें। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।