रामपुर । जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन होना चाहिए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस के साथ कार्यवाही होगी। सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, रैम्प और शौचालय सहित अन्य मूलभूल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बारे में उन्होंने बीएसए श्रीमती कल्पना सिंह को निर्देशित किया। मतदान और मतगणना के लिए प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर बनाने के साथ साथ परिवहन, मतदान सामग्री, ईवीएम की उपलब्धता आदि के बारे में भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।