थाना बिलासपुर:-अवैध रूप से कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 90 लीटर नाजायज शराबखाम व शराब बनाने के उपकरण बरामद-
दिनांक 25-12-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा सुनील मसीह उर्फ लाड्डी पुत्र दानियल मसीह निवासी ग्राम हामिदनगर थाना बिलासपुर, रामपुर को अवैध रूप से कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए गगनपुर शमशान घाट के पास नदी के किनारे से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो केनों में कुल-90 लीटर नाजायज शराबखाम व शराब बनाने के उपकरण मय एक ड्रम बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-475/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01-उ0नि0 श्री कृष्ण किशोर मिश्रा,
02-का0 787 सोहित कुमार,
03-का0 53 कुलजीत,
04-का0 1178 अंकित तोमर।
थाना कोतवाली:-दहेज की मांग, गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, धोखाधडी आदि करने में पति गिरफ्तार-
अदील अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी मुस्तफा मार्केट के पीछे मैदा गंज पुलिस चौकी के पास थाना हसनगंज जनपद लखनऊ आदि 04 अभियुक्तगण अभियुक्तगण द्वारा अभि0 अदिल अहमद की पत्नी से दहेज की मांग करना व मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना तथा अदिल अहमद द्वारा वादिनी को फर्जी फर्म की एम0डी0 बनाकर वादिनी के नाम से चैकबुक जारी करवाकर धोखाधडी करने आदि के सम्बन्ध में दिनांक 21-08-2021 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-171/21 धारा 498ए,323,504,506,420 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधि0 की सुरक्षा अधि0 2019 पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त अदील अहमद उपरोक्त को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना पटवाई:-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 26-12-2021 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा कुंवरपाल पुत्र बुद्धू सिंह निवासी भय्यानगला थाना मूण्ढापाण्डे जनपद मुरादाबाद को ग्राम विसरा को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना पटवाई पर मु0अ0सं0-274/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना स्वार:-85 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 25/26-12-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा राजपाल पुत्र देवदत्त सिंह निवासी ग्राम गद्दी नंगली थाना स्वार, रामपुर को 30 लीटर, शोर सिंह पुत्र कंवरसैन निवासी ग्राम गद्दी नंगली थाना स्वार, रामपुर को 25 लीटर तथा भगवान दास पुत्र रोशनलाल निवासी गंगावाला थाना स्वार, रामपुर को 30 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्वार पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना खजुरिया:- ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खलते हुए 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 25-12-2021 को थाना खजुरिया, रामपुर पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खलते हुए 02 अभियुक्तगण को ग्राम चंदुआ नगला कर्वला के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 760 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, मोमब्बती, माचिस आदि सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
01-गुडडू उर्फ पिन्दर पुत्र अली हसन निवासी ग्राम चंदुआ नंगला थाना खजुरिया, रामपुर।
02-नसीम पुत्र छुट्टन निवासी ग्राम सराय कदीम थाना खजुरिया, रामपुर।
कार्यवाही-
मु0अ0सं0-163/21 धारा 13जी. एक्ट।
थाना बिलासपुर:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 26-12-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त टोनी मसीह पुत्र फिरोज मसीह निवासी लालपुर ईशानगर थाना बिलासपुर, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।