रामपुर । माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा जिला कारागार रामपुर का निरीक्षण एवं शिविर का आयोजन कर बंदियो को विधिक अधिकारो के संबंध में जानकारियां दी गई। जिला कारागार में बने अस्पताल, महिला बैरक, अल्प व्यस्क बैरक एवं अन्य बैरको का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विशिष्ट बंदियों एवं बंदिरक्षकों से बात की गई और जेल में निरुद्ध बंदियों की स्थिति, भोजन एवं साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही बंदियो से बात की गई एवं उनकी समस्याओं को जाना गया। बंदियो द्वारा किसी भी समस्या का न होना बताया गया। निरीक्षण के समय अल्प व्यस्क बैरक में बंदी पढ़ते हुए मिले। शिक्षा के साथ-साथ सचिव द्वारा उनके खेलने कूदने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली गई। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन बच्चों द्वारा खेल गतिविधियां की जा रही है। बच्चे वालीवॉल एवं अन्य खेलों में प्रतिभाग करते है जो उनके स्वाश्थ्य हेतु बहुत ही लाभदायक है। खेलों के माध्यम से उनके मस्तिष्क का विकास भी होता है। साथ ही जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया की जिला कारागार में एल0ई0डी0 बल्ब का हेतु बंदियो का प्रशिक्षण कराया गया था। अब प्रशिक्षित बंदियों द्वारा समय-समय पर एल0ई0डी0 बल्बों का निर्माण कार्य किया जाता है। ऐसे कार्यों से बंदियो में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्य आगे भी किये जाते रहेगे। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिला बैरक बच्चो के खेलने हेतु झूले लगाये गये है।
सचिव द्वारा बताया गया कि यह बहुत ही उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य है। जेल अधीक्षक द्वारा कुशल दिशा निर्देशन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अतिविशिष्ट कार्य किये जा रहे है। सचिव द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी 2022 को विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें पारिवारिक संबंधित वादों का निस्तारण किया जायेगा। इसमें पति एवं पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए विवाद, पति अथवा पत्नी अथवा नज़दीकी रिश्तेदारों से संबंधित विवादों का निस्तारण किया जायेगा। ऐसे प्रार्थना पत्रों में सुनवाई हेतु पीठों का गठन किया गया है। पीठों द्वारा नियत दिनांकों पर प्रार्थना पत्रों में सुनवाई की जा रही है ताकि प्रि-लिटिगेशन स्टेज पर ही दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर आगामी विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का सफल आयोजन किया जा सके। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, चिकित्सक एवं अध्यापकगण उपस्थित मिले।