रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदाताओं में उनके मताधिकार के प्रति व्यापक जागरूकता लाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र कुमार मादड़ के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप सुश्री गजल भारद्वाज द्वारा व्यापक जन जागरूकता पर आधारित कार्य योजना तैयार कर लागू कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से जिले में वृहद स्तर पर गतिविधियां आयोजित होंगी, इसके लिए चरणवार रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिले के प्रमुख मार्ट, शो-रूम, स्ट्रीट वेंडर्स आदि लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए अधिकतम मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
इसके बाद सप्ताहवार निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, मसाल रैली और दिव्यांग रैली सहित जनपद के प्रत्येक मतदाता तक जागरूकता संदेश पहुंचाने की दिशा में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर रहेगा।