थाना बिलासपुर:-20 लीटर नाजायज शराबखाम, 05 लीटर अपमिश्रित शराब व 02 किग्रा0 यूरिया के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 28-12-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा नरेन्द्र सिंह उर्फ निन्द्री पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम टेमरा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को विर्क गेट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 लीटर नाजायज शराबखाम, 05 लीटर अपमिश्रित शराब व 02 किग्रा0 यूरिया बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-478/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना गंज:-दो अद्द नाजायज तमंचों के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-12-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा शाहनवाज पुत्र नईम निवासी मोहल्ला बजरिया खानसामा थाना गंज, रामपुर को बरेली गेट से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ तथा आसिफ पुत्र अनवार निवासी ग्राम बगी नई बस्ती थाना गंज, रामपुर को निर्माणाधीन फ्लाईओवर वृहद ग्राम बगी से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना गंज पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना अजीमनगर:-40 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-12-2021 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा जगविन्दर सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी कुंवरपुर थाना मिलकखानम, रामपुर को मोटर साइकिल प्लेटिना से शराब ले जाते हुए जंगल ग्राम भोट बक्काल शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-353/21 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना अजीमनगर:-40 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-12-2021 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा सतनाम सिंह पुत्र हरवंश निवासी कुंवरपुर थाना मिलकखानम, रामपुर को जंगल ग्राम भोट बक्काल शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-354/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना अजीमनगर:-40 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 27-12-2021 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा मस्तराम पुत्र भोलू निवासी ग्राम खण्डिया थाना अजीमनगर, रामपुर को मेहंदीनगर की पुलिया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-349/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना अजीमनगर:-ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 27-12-21 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा वीनस पुत्र बिट्टन, वसीम अहमद पुत्र रईस अहमद तथा सुभाष पुत्र हरिराम निवासीगण ग्राम खण्डिया थाना अजीमनगर, रामपुर को ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए खण्डिया पेट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 820 रूपये नकद, अखबार का टुकडा आदि सामान बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-350/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सिविल लाइन:-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-12-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा मौ0 हसन उर्फ शब्बू पुत्र खलील अहमद निवासी भिस्टी वाली मस्जिद थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0-473/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना टाण्डा:-चोरी में प्रकाश में आया अभियुक्त एक अद्द नाजायज चाकू व चोरी किये रूपयो में से 2 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार-
रामपुर । अज्ञात चोर द्वारा वादी श्री जलीस अहमद पुत्र श्री अब्दुल करीम निवासी मौ0 बरगद थाना टाण्डा, रामपुर के रूपये घर से चुरा लेने के सम्बन्ध में दिनांक 16-11-2021 को थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0-430/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 28-12-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त फिरासत उर्फ गोविन्दा पुत्र मौ0 अफसर निवासी मौ0 काजीपुरा थाना टाण्डा, रामपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज चाकू तथा चोरी किये रूपयों में से 2 हजार रूपये बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0-495/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना मिलक:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-12-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त रंजीत पुत्र धन सिंह निवासी करनैलगंज थाना मिलक, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना सिविल लाइन:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 28-12-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी पनवडिया थाना सिविल लाइन, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।