*केमरी मार्ग पर बनेगा पीएम स्वनिधि गलियारा, स्पोर्ट्स स्टेडियम मार्ग का भी होगा सौंदर्यीकरण, डीएम ने ईओ को दिए निर्देश।*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय श्री संदीप कुमार वर्मा के साथ रामपुर शहर स्थित केमरी मार्ग एवं शहीद ए आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया।
रामपुर शहर से केमरी को जाने वाले मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी के पास सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि गलियारा को विकसित करने की कार्यवाही तेज करने के लिए अधिशासी अधिकारी रामपुर को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि गलियारा बनाने से पूर्व सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण हटवाकर सौंदर्यीकरण कराएं साथ ही आवश्यकता के अनुरूप नाला निर्माण तथा आकर्षक पौधारोपण भी कराएं ताकि मार्ग के दोनों ओर फैली हुई गंदगी से स्थानीय लोगों को छुटकारा मिल सके।
केमरी मार्ग पर बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को भी क्रियाशील कराने के लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि काशीराम कॉलोनी में नियमित साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी समय-समय पर कराते रहें।
इसके बाद जिलाधिकारी शहीद ए आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य मार्ग से स्टेडियम को जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों पर फैली गंदगी हटवाने, पौधरोपण कराने और बारिश के दौरान जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जरूरी कार्य कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक महत्व की जमीनों से अतिक्रमण हटवाया जाए और वहां ऐसे विकास कार्य कराए जाएं जिससे आमजन को लाभ मिले।