लखनऊ । ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के कर्मठ व यशस्वी प्रदेश संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह टिल्लू का जन्मदिन आज प्रदेश में केमिस्ट जागरूकता व एकता दिवस के रूप में मनाया गया ।
फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष व ओ पी आहूजा व जिला महामंत्री ने आज भृमण कर केमिस्टों को जागरूक किया व उन्हें संगठित रहने को कहा । आने वाला समय रिटेल व होलसेल दवा विक्रताओं के लिये चुनौती वाला है ऑनलाइन फार्मेसी टेलीमेडिसिन जैसी चुनोतियों से हम संगठित होकर ही लड़ सकते हैं इसके साथ ही हमें अपने अधिकारों व नये नये कानूनों की भी जानकारी होनी चाहिये ।
फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष व जिला संयुक्त सचिव ने आज माइक्रो इंटीरियर में उन्होनें मिष्ठान वितरण भी किया उसके एसोसिएशन के जिला महासचिव द्वारा आगामी चुनोतियों पर अपना प्रकाश डाला