*बच्चों को स्कूल लेकर जा रही प्रियंका स्कूल की बस सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे पलटी*
धामपुर। बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के अजीतपुर दासी गांव मे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही प्रियंका स्कूल की बस सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे खाई मे पलट गई। जिसके बाद बस मे सवार बच्चों मे चीख पुकार मच गई। साथनीय लोगो ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर दासी मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रियंका सीनियर सेकंड्री स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी दौरान रास्ता छोटा होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलट गई। जिसके बाद बस मे सवार छोटे-छोटे बच्चों मे चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और सभी मासूम बच्चों को बस के अंदर से सुरक्षित बहार निकाला गांव वालों ने बताया की इस हादसे मे लगभग 5 से 6 बच्चों के मामूली चोट आई है। बस मे 20 से 25 बच्चे सवार थे। वही स्कूल बस पलटने की खबर से बच्चों के अभिभावकों के हाथ पैर फुल गये। मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए। उधर इस मामले मे पुलिस ने बताया की स्कूल बस के कागजात की जाँच की गई। जिसके बाद बस को सीज कर दिया गया और लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। बड़ा सवाल ये उठता है। आखिर क्यू मासूम बच्चों की जान से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। जो बस सड़क पर चलने लायक ही नही है। उसमे बच्चों को स्कूल भेजकर क्यू बच्चों की जान खतरे मे डाल दी जाति है।