रामपुर । प्रिय जनपद रामपुर के दवा विक्रेताओं
आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारे संगठन में कुछ तथाकथित नेता आपके लाइसेंस के नवीनीकरण रिटेंशन अथवा अन्य कार्य हेतू दलाली में लिप्त हैं जो सप्ताह के 7 दिन में 6 दिन ऑफिस के चक्कर लगाते देखे जा सकते या फिर सायबर कैफे पर बैठकर दलाली करते हैं
आपसे अनुरोध है आप इन दलालों के चक्कर में न पड़े आपके समस्त जेनुइन कार्य निःशुक करवाने का वायदा करता हूँ । कोई भी दलाल ड्रग ऑफिस के कार्य के बदले पैसे की डिमांड करता है उसका नाम पता मोबाइल नम्बर मुझे भेज दें कुछ दलालों को ट्रेस कर चुका हूँ
मैं जल्द ही उक्त सम्बन्ध में जिला अधिकारी रामपुर से मिलूंगा
आपके कार्य के लिये तत्पर व संघर्षरत
जयदीप गुप्ता