लखनऊ । उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल लखनऊ में नवीन फार्मासिस्ट पंजीयन, फार्मासिस्ट नवीनीकरण अब जल्द एक क्लिक पर ऑनलाइन होंगे ।
फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर सम्बद्ध इकाई ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के जिला महामंत्री जयदीप कुमार गुप्ता को कौंसिल के विशेष कार्य अधिकारी OSD रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त लेकर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है जो अंतिम चरण में है । साथ ही उक्त पोर्टल का ट्रायल व सेक्युरिटी ऑडिट चल रहा है
जयदीप कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व कौंसिल के अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन भी दिया इस दौरान जयदीप गुप्ता के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रहे कौंसिल से संबंधित अवमानना वाद पर न्यायालय में प्रस्तुत काउंटर एफिडेविट व उस पर रिजॉइंडर एफिडेविट पर चर्चा की ज्ञातव्य है जयदीप गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश फार्मेसी परिषद के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर एक रिट याचिका दाखिल की थी जिस पर दवा विक्रेताओं व फार्मासिस्ट के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया परन्तु उसकी कंप्लाइन्स नहीं हुई उसके बाद जयदीप गुप्ता में माननीय न्यायालय में अवमानना वाद दायर किया
जयदीप गुप्ता ने दिनांक 18/01/2022 को उत्तर प्रदेश फार्मेसी लखनऊ में जाकर नवीन पंजीकरण,नवीनीकरण, अन्य राज्य से ट्रांसफर व डुप्लीकेट पंजीयन कॉपी जारी कराकर दवा विक्रेताओं व फार्मासिस्ट के कार्य OSD व कार्यालय अधीक्षक विजय सिंह व वरिष्ट लिपिक विकास सिंह से कार्य करवाये उन्होंने वर्ष 2022 में होने वाले कौंसिल के चुनाव लेकर तैयारियों का भी जायजा लिया व बारीकी से निरीक्षण किया यह चुनाव पोस्टल वेलेट पेपर से होंगे जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है जिसमें विस्तृत चुनाव कार्यक्रम का विवरण दिया गया है