रामपुर ।दिनांक 22-01-2022 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा अन्जल पुत्र कल्लन उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मौहल्ला बमनपुरी स्टेडियम थाना गंज जनपद रामपुर को 01 अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा जाबाज उर्फ अड्डू उम्र 20 वर्ष पुत्र अरसद निवासी मौहल्ला बमनपुरी स्टेडियम थाना गंज जनपद रामपुर को 01 अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ नसरुल्ला खां बाजार में हाजी नौसे खां की दुकान के सामने गली में बने चबूतरे से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना कोतवाली, रामपुर पर मु0अ0सं0-22/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अन्जल तथा मु0अ0सं0-23/2022 धारा 3/25 बनाम जाबाज उर्फ अड्डू पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।