*नगर पालिका परिषद बिलासपुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन व अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चलाया गया विशेष अभियान।*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने जनपद की समस्त नगर पालिका एवं पंचायत में अतिक्रमण हटाने व प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलिथीन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
अभियान के अंतर्गत आज जनपद केे नगर पालिका परिषद, बिलासपुर के द्वारा नगर क्षेत्र के माटखेडा रोड, रामपुर रोड व पुरानी तहसील रोड पर अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ व पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 11 दुकानदारों पर अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलिथीन जुर्माना आरोपित किया गया तथा समस्त दुकानदारों को चेतावानी दी गयी कि वह अपना सामान अपनी अपनी दुकानों के अन्दर रखे। पुन: पकडे़ जाने पर सामान जब्त कर लिया जायेगा।
अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा समस्त दुकानदारों से अपील की गई कि वह सिगंल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें।

