रामपुर । पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्र के गॉवों में जाकर चुनाव संबंधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिस क्रम में दिनांक 22-01-2022 को भी चौपाल में रेड कार्ड धारक, दस साला अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधी भी शामिल रहे। चौपाल में ग्राम वासियों से आदर्श आचार संहिता का पालन एवं निर्भय होकर मतदान का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। चुनाव के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, कोविड वैक्सीन की डोज लगवाने आदि की हिदायत दी गयी।
जनपद में लगायी गयी चौपाल का विवरणः
01- थाना कोतवाली द्वारा कुल 08 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 525 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 100 रेड कार्ड धारक, 09 एचएस अपराधी, 30 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
02- थाना गंज- द्वारा कुल 10 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 325 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 70 रेड कार्ड धारक, 25 एचएस अपराधी, 90 दस साला अपराधी, 03 टॉप-10 अपराधी सम्मिलित हुए।
03- थाना सिविल लाइन- द्वारा कुल 03 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 100 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 40 रेड कार्ड धारक, 07 एचएस अपराधी, 08 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
04- थाना स्वार द्वारा कुल 23 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 410 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 98 रेड कार्ड धारक, 11 एचएस अपराधी, 190 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
05- थाना टांडा – द्वारा कुल 05 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 275 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 40 रेड कार्ड धारक, 26 एचएस अपराधी, 63 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
06- थाना अजीमनगर – द्वारा कुल 09 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 390 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 35 रेड कार्ड धारक, 03 एचएस अपराधी, 40 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
07- थाना मिलक खानम – द्वारा कुल 04 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 56 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 24 रेड कार्ड धारक, 01 एचएस अपराधी, 18 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
08- थाना बिलासपुर- द्वारा कुल 16 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 336 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 15 रेड कार्ड धारक, 04 एचएस अपराधी, 20 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
09- थाना खजुरिया – द्वारा कुल 03 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 279 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 31 रेड कार्ड धारक, 04 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
10- थाना केमरी- द्वारा कुल 05 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 305 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 20 रेड कार्ड धारक, 08 टॉप-10 अपराधी सम्मिलित हुए।
11- थाना भोट – द्वारा कुल 12 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 540 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 30 रेड कार्ड धारक, 08 एचएस अपराधी, 96 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
12- थाना मिलक – द्वारा कुल 11 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 410 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 20 रेड कार्ड धारक, 08 एचएस अपराधी, 15 दस साला अपराधी, 02 टॉप-10 अपराधी सम्मिलित हुए।
13- थाना शहजादनगर – द्वारा कुल 05 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 582 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 68 रेड कार्ड धारक, 15 एचएस अपराधी, 109 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
14- थाना पटवाई – द्वारा कुल 14 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 1153 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 120 रेड कार्ड धारक, 07 एचएस अपराधी, 200 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
15- थाना शाहबाद – द्वारा कुल 18 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 741 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 35 रेड कार्ड धारक, 09 एचएस अपराधी, 25 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
16- थाना सैफनी – द्वारा कुल 09 गांव/मौहल्लो में चौपाल लगायी गयी जिनमें अब तक 530 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 25 रेड कार्ड धारक, 08 एचएस अपराधी, 153 दस साला अपराधी सम्मिलित हुए।
जनपद के समस्त थानों में कुल 155 गांव/मौहल्लों में चौपाल लगायी गयी, जिनमें अबतक 6957 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चौपाल में 771 रेड कार्ड धारक, 141 एचएस अपराधी, 1061 दस साला अपराधी, 13 टॉप-10 अपराधी सम्मिलित हुए।