रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार जिले में 03 एलईडी वैनों का संचालन सभी तहसीलों में रोस्टर के अनुसार कराया जा रहा है।
संबंधित उपजिलाधिकारी की देखरेख में वैन गाँवों में जाकर वीडियों के माध्यम से वीवीपैट और ईवीएम के माध्यम से होने वाले मतदान प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहीं है।
जिले में एक ओर जहां स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को व्यापक रूप से जागरूक बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक एवं नव युवतियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए भी लगातार विभिन्न स्थलों पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।