किसानों को फसल सुखाने और अवशेष एकत्रित करने को मिलेगी सहूलियत।
जिलाधिकारी ने खलिहानों के यथाशीघ्र सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश।
रामपुर ।विकासखंड बिलासपुर क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों में खलिहानों की भूमि का सौंदर्यीकरण कराते हुए किसानों की विभिन्न प्रकार की फसली गतिविधियों के लिए अनुकूल बनाया जाएगा।
किसानों को फसलों के उत्पादन के उपरांत उन्हें सुखाने और फसल अवशेष को एकत्रित करने के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशानुसार जनपद के खलिहान के उपयोग के लिए आरक्षित जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई कराई जा रही है।
खंड विकास अधिकारी बिलासपुर श्री रिजवान अहमद ने बताया कि विकासखंड बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनकरा कदीम, इतंगा बैरमनगर, करसौला, गौदी, खौदलपुर, पनवड़िया, लालपुर, भटपुरा चक्रपान, पजाबा और खंडिया सहित 15 ग्राम पंचायतों में खलिहान की जमीनों को राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के उपरांत उन जमीनों को किसानों के हित में उपयोगी बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मनरेगा के तहत इन खलिहानों को विकसित कराने की कार्यवाही शुरू करा दी गयी है और यथाशीघ्र सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कराते हुए ग्राम पंचायतों के किसानों को इन खलिहानों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।