रामपुर । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने नाबार्ड के अंतर्गत वार्षिक ऋण योजना पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किए जा रहे लोन की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार द्वारा आमजन को आत्मनिर्भर बनने तथा रोजगार प्रोत्साहन के लिए चलाए जा रहे ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत लोन प्रदान करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
जो आवेदन पत्र विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं उनके संबंध में नियमानुसार समय बद्ध तरीके से लोन स्वीकृति सुनिश्चित कराएं।
अनावश्यक रूप से आवेदन पत्रों को लंबित रखने तथा पात्र आवेदकों को लोन मुहैया कराने में उदासीनता बरतने वाले बैंकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के संबंध में भी मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया।
28 अक्टूबर को रामपुर शहर स्थित हस्तशिल्प सामान्य सुविधाएं एवं प्रशिक्षण केंद्र में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा ऋण कैंप की तैयारियों की समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान आरबीआई के प्रतिनिधि श्री विवेक कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री डीके मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर श्री राजकुमार सेठ और परियोजना अधिकारी डूडा श्री राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।