नेशनल पुलिस न्यूज बरेली/बहेड़ी। सोमवार को बहेड़ी मे संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया जिसका बहेड़ी क्षेत्र में काफी असर देखने को मिला। क्षेत्र में किसानों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दुकानें बंद करवाई और व्यापारियों से किसानों के समर्थन में उतरने की अपील की। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह ने कहा कि किसान और व्यापारी एक साथ मिलकर सरकार की कुनीतियों के विरुद्ध आवाज उठायें तो इसमें दोनों का ही फायदा होगा। क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल और संयुक्त किसान मोर्चा ने मिलकर भारत बंद समर्थन कर केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों के विरोध में आवाज उठाई।
राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महासचिव रवि ढाका ने कहा कि हम और हमारी पार्टी हमेशा किसानों के समर्थन में रही है और रहेगी क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल जाति धर्म की राजनीति नहीं करती वह किसानों के देश की पार्टी है। राष्ट्रीय लोकदल किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के पदचिन्हों पर चलकर देश हित में समर्पित है।
वहीं पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सचिन सिंह ने बताया कि हमारे नेता जयंत चौधरी किसान पुत्र हैं और किसान पुत्र ही किसान का दर्द समझ सकता है इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं के साथ साथ पार्टी को किसानों के समर्थन में उतार दिया है।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बरेली के राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने भी भारत बंद में पूर्ण सहयोग किया और बाजार में जाकर व्यापारियों से अनुरोध कर बाजार बंद कराया इसके बाद सभी कार्यकर्ता कार्यालय पर एकत्रित हुए और इसके बाद एक ज्ञापन जिला अध्यक्ष बाकर अली के निर्देशन में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से किसानों के तीन कृषि कार्य कानूनों को निरस्त करने हेतु दिया जिसको एसीएम सेकंड ने प्राप्त किया।
संयुक्त किसान मोर्चा का रालोद के आलावा सपा एवं व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया। इस मौके पर आलम जीत सिंह, किसान नेता सार्थक, जिला महासचिव अमर ठाकुर, जिलाध्यक्ष बाकर अली जी जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक, शालू सिंह, दीपक संधु, हार्दिक संधु , अंकुश चौधरी,अमन राणा, सुरेंद्र सिंह, साबिर अली,वसीम अख्तर,कलवीर सिंह, अमर जीत सिंह, विजयपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।